हैदराबाद, 28 मार्च (आईएएनएस)। बॉल टेम्परिंग मामले में विवादों का सामना कर रहे आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटने का फैसला किया है।
आईपीएल के नए संस्करण की शुरुआत चार अप्रैल से हो रही है।
वॉर्नर से पहले स्टीव स्मिथ ने सोमवार को आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था। स्मिथ पर बॉल टेम्परिंग की योजना बनाने का आरोप है।
इस मामले पर सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. षणमुगम ने ट्विटर पर बुधवार को जारी एक पोस्ट में कहा, “हालिया मामलों को देखते हुए वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया है। टीम के नए कप्तान की घोषणा जल्द ही की जाएगी।”
केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान वॉर्नर के साथ-साथ स्टीव स्मिथ और कैमरून बेनक्रॉफ्ट भी बॉल टेम्परिंग मामले में फंसे हैं।
वॉर्नर ने इससे पहले 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया था। उन्हें उस समय 5.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था। इसके बाद 2016 में उन्होंने हैदराबाद टीम के साथ आईपीएल का खिताब जीता था। 2015 और 2017 में वह सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।
इस साल जनवरी में हुई नीलामी में हैदराबाद टीम ने वॉर्नर को 12 करोड़ रुपये में रीटेन किया था।
बॉल टेम्परिंग मामले में स्मिथ, वॉर्नर और बेनक्रॉफ्ट को वापस स्वदेश भेज दिया गया है। ये तीनों जोहान्सबर्ग में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। ऐसे में टिम पेन इस मैच में आस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालेंगे।