मुंबई, 1 मई (आईएएनएस)। राजस्थान रॉयल्स ने वानखेड़े स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें संस्करण के 32वें मैच में टॉस जीतकर मेजबान मुंबई इंडियंस को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच के लिए अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं। जेम्स फॉल्कनर के स्थान पर जुआन थेरॉन और प्रवीण तांबे की जगह अंकित शर्मा को मौका दिया गया है।
मुंबई इंडियंस ने टीम में कोई बदलाव नहीं किए हैं। मुंबई इंडियंस इस संस्करण में सात मैचों में अब तक केवल दो जीत हासिल कर सका है और अंकतालिका में सातवें पायदान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के नौ मैचों में 12 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है।
टीम :
मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), अंबाती रायडू, कीरन पोलार्ड, उन्मुक्त चंद, हरभजन सिंह, लसिथ मलिंगा, लेंडिल सिमंस, पार्थिव पटेल, मिशेल मैक्लेनगन, जगदीश सुचित, विनय कुमार।
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे, शेन वाटसन (कप्तान), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, दीपक हुड्डा, जुआन थेरॉन, टिम साउदी, धवल कुलकर्णी, अंकित शर्मा।