अहमदाबाद, 24 अप्रैल (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सरदार पटेल स्टेडियम में शुक्रवार को जारी इंडियन प्रीमियर लीग के आठवें संस्करण के 22वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की फैसला किया है।
रॉयल चैलेंजर्स टीम में दो बदलाव किए गए हैं। क्रिस गेल को दोबारा शामिल किया गया है। मानविंदर बिसला के स्थान पर मंदीप सिंह को जगह मिली है।
राजस्थान रॉयल्स में एक बदलाव किया गया है। राहुल तेवतिया के स्थान पर धवल कुलकर्णी टीम का हिस्सा होंगे।
टीम :
राजस्थान रॉयल्स : अजिंक्य रहाणे, शेन वाटसन (कप्तान), संजू सैमसन, स्टीवन स्मिथ, करुण नायर, स्टुअर्ट बिन्नी, दीपक हुड्डा, जेम्स फॉल्कनर, क्रिस मोरिस, धवल कुलकर्णी, प्रवीण ताम्बे।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), क्रिस गेल, अब्राहम डिविलियर्स, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सरफराज खान, इकबाल अब्दुल्ला, डेविड वीज, मिशेल स्टार्क, हर्षल पटेल, यजुवेंद्र चहल, मंदीप सिंह।