नई दिल्ली, 8 मार्च (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार ने गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (जीजीएसआईपीयू) के निजी कॉलेजों को नोटिस जारी किया है। सरकार ने ऐसा इस वजह से किया है कि ऐसी खबरें आ रही थीं कि वे कॉलेज छात्रों को बढ़ी हुई फीस देने के लिए धमकी दे रहे हैं।
नोटिस में सरकार ने कहा है कि उसे बताया गया है कि जीजीएसआईपीयू से संबद्ध कुछ निजी कॉलेज उन छात्रों को कॉलेज से निकाल देने की धमकी दे रहे हैं और बढ़ी हुई फीस का भुगतान करने के लिए कह रहे हैं, जिन्होंने फीस बढ़ाने पर सरकार से संपर्क किया था।
नोटिस में कहा गया है, “यह आदेश दिया जाता है कि उच्च शिक्षा निदेशक विश्वविद्यालय के अधिकारियों को स्पष्ट रूप से यह निर्देश दे सकते हैं कि इस मामले में कोई भी निजी कॉलेज किसी भी छात्र के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर सकता। इस तरक की किसी भी कार्रवाई की सरकार समीक्षा करेगी और वैसे संस्थान के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।”
इससे पहले शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि जीजीएसआईपीयू में फीस बढ़ाने का फैसला वापस लिया जाएगा।