नई दिल्ली, 30 मई (आईएएनएस)। बीएमडब्लू इंडिया ब्राइडल फैशन वीक के सातवें संस्करण का आयोजन पहली बार देश के सात शहरों में किया जाएगा। यह आयोजन जुलाई में दिल्ली से शुरू हो रहा है। दिल्ली के अलावा यह मुंबई, हैदराबाद, चंडीगढ़, अहमदाबाद, बेंगलुरु और चेन्नई अन्य छह शहरों में भी शुरू होगा।
फैशन महाकुंभ का दिल्ली संस्करण 15 जुलाई से शुरू हो रहा है और यह पांच दिनों तक चलेगा, जबकि मुंबई संस्करण 13 अगस्त से शुरू हो रहा है। हैदराबाद में दो सितंबर, चंडीगढ़ में 23 सितंबर, अहमदाबाद में सात अक्टूबर, बेंगलुरु में 28 अक्टूबर और चेन्नई में यह 18 नवंबर से शुरू होगा।
इंडिया ब्राइडल फैशन वीक की तारीखों का एलान यहां शुक्रवार को किया गया।
इस मौके पर हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी मौजूद थी, जिन्हें इस संस्करण का ब्रांड एंबेस्डर बनाया गया है। इसके साथ प्रतिभागी डिजाइनरों ने भी हिस्सा लिया।
सोनाक्षी ने आईबीएफडब्लू के साथ जुड़ने पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा, “मुझे लगता है कि डिजाइनरों ने बढ़िया काम किया है और मैं इस आयोजन का हिस्सा बनने के प्रति आश्वस्त हूं।”
इस फैशन आयोजन में हिस्सा लेने वाले डिजाइनरों में अबू जानी, संदीप खोसला, अनीता डोगरा, आशिमा लीना, फाल्गुनी साणे पीकॉक, गौरी नईनीका, जेजे वलाया, ज्योत्सना तिवारी, रीना ढाका, शांतनू निखिल, सुनीत वर्मा और तरुण तहलियानी शामिल हैं।