Sunday , 2 June 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » मि. इंडिया में भी ऐसे ही लगते थे अनिल : सतीश

मि. इंडिया में भी ऐसे ही लगते थे अनिल : सतीश

मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। आने वाली फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में अभिनेता अनिल कपूर के जवां रूप का हर कोई कायल हो गया है, लेकिन उनके लिए खास टिप्पणी फिल्म ‘मि. इंडिया’ के उनके सहकलाकार सतीश कौशिक की ओर से आई।

सतीश ने बेहद भावुक होकर ट्वीट किया, “फिल्म ‘मि. इंडिया’ को 28 साल हो गए.. 25 मई 1987 को फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। मैं फिल्म का सहायक निर्देशक था।”

अनिल कपूर ने सतीश के ट्वीट के जवाब में लिखा, “वह वक्त काफी पीछे छूट चुका है कौशिक साब।”

सतीश ने भी नहले पर दहला मारते हुए लिखा, “हां कपूर साहब, लेकिन आप ‘दिल धड़कने दो’ में भी बिल्कुल वैसे ही लग रहे हैं, जैसे ‘मि. इंडिया’ में लगते थे। आपको सलाम।”

अनिल ने निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ में एक बिखरे हुए परिवार के मुखिया की भूमिका निभाई है। फिल्म पांच जून को सिनेमाघरों में आ रही है।

मि. इंडिया में भी ऐसे ही लगते थे अनिल : सतीश Reviewed by on . मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अभिनेता अनिल कपूर के जवां रूप का हर कोई कायल हो गया है, लेकिन उनके लिए खास टिप्पणी फिल्म 'मि. इंडिया' मुंबई, 30 मई (आईएएनएस)। आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' में अभिनेता अनिल कपूर के जवां रूप का हर कोई कायल हो गया है, लेकिन उनके लिए खास टिप्पणी फिल्म 'मि. इंडिया' Rating:
scroll to top