मुंबई, 26 जुलाई (आईएएनएस)। निर्देशक आई.एम. सिद्दीकी ने हालिया रिलीज ‘बाहुबली’ और ‘बजरंगी भाईजान’ के प्रति दर्शकों का रूझान देखते हुए अपने निर्देशन की ‘आई एम मिस्टर मदर’ की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी है।
सिद्दीकी अपनी फिल्म को लेकर पूरी तरह आश्वस्त हैं, लेकिन उन्हें लगता है कि प्रत्येक फिल्म एक उचित मौके की हकदार होती है।
सिद्दीकी ने आईएएनएस को बताया, “इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर बड़े बजट वाली इन दो फिल्मों के बीच जबर्दस्त मुकाबला है। ‘आई एम मिस्टर मदर’ एक बेहद गंभीर और भावनात्मक फिल्म है। दर्शकों के मौजूदा मूड के चलते प्रबल संभावना है कि पूरे मन और प्यार से बनाई गई हमारी फिल्म पर भारी-भरकम बजट वाली ये दोनों फिल्में भारी पड़ें।”
उन्होंने कहा, “मैं इंकार नहीं करूंगा कि मेरी फिल्म पूरी तरह बिंदास और दिलेर है। कोई भी अब तक इतना जिगरा वाला नहीं हुआ और ना ही कोई कभी ऐसे विषय को हाथ में लेने की हिम्मत करेगा।”