कोलकाता, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने शनिवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ ईडन र्गाडन्स स्टेडियम में जारी दूसरे टेस्ट मैच में रणनीति आक्रामक खेलना और छोटी-छोटी साझेदारियां करने की थी।
साहा ने भारत की पहली पारी में 54 रनों की अर्धशतकीय पारी खेल टीम को 300 के पार पहुंचाया।
साहा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, “हमारी रणनीति छोटी साझेदारी करना थी। हमने सोचा 270 -280 का स्कोर अच्छा होगा, इसके बाद हमने 300 के बारे में सोचा।”
कोलकाता के रहने वाले साहा ने अपने घर में पहला अर्धशतक लगाया है। उन्होंने पहले जडेजा के साथ आठवें विकेट के लिए 41 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने मोहम्मद समी के साथ 10वें विकेट के लिए 35 रनों की अहम साझेदारी की।
दोनों टेस्ट मैचों में निचले क्रम ने बल्ले से अच्छा योगदान दिया है। साहा से जब पूछा गया कि क्या यह एक रणनीति है तो उन्होंने कहा, “हमेशा रणनीति होती है कि बल्लेबाज रन बनाएंगे। इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाज योगदान देते हैं तो यह अतिरिक्त मदद होती है। हम निचले क्रम के रन बनाने के सिलसिले को बढ़ाना चाहते हैं।”
साहा ने कहा तेज गेंदबाजों की मददगार विकेट पर बाउंड्रियों से रन बटोरना अच्छा फैसला था।
उन्होंने कहा, “बीच में पिच तेज गेंदबाजों की मदद करने लगी थी। हमें अपने शॉट खेलने की जरूरत थी नहीं तो हम 260 के पार नहीं जा पाते। अगर हम एक-एक रन लेते रहते तो स्कोर 280 तक ही पहुंच पाता।”