Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » आचार संहिता के उल्लंघन पर क्विंटन पर जुर्माना

आचार संहिता के उल्लंघन पर क्विंटन पर जुर्माना

चटगांव, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके लिए क्विंटन पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगा है।

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने बयान में कहा है कि क्विंटन ने बांग्लादेश के साथ यहां जारी पहले टेस्ट मैच के दौरान बांग्लादेश के बल्लेबाज तमीम इकबाल के साथ बहस की और अनावश्यक तौर पर उनके कंधे से धक्का दिया।

क्विंटन ने आईसीसी मैच रेफरी द्वारा तय सजा को मान लिया, लिहाजा उनके खिलाफ किसी प्रकार की सुनवाई की जरूरत नहीं हुई।

आचार संहिता के उल्लंघन पर क्विंटन पर जुर्माना Reviewed by on . चटगांव, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके लिए क्विंटन पर मैच फीस का चटगांव, 23 जुलाई (आईएएनएस)। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक को आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके लिए क्विंटन पर मैच फीस का Rating:
scroll to top