Monday , 6 May 2024

Home » भारत » आजम खान को महिला आयोग का नोटिस

आजम खान को महिला आयोग का नोटिस

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान को भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ ‘बेहद अपमानजनक और अनैतिक’ टिप्पणी करने पर नोटिस भेजा।

खान और जया प्रदा उत्तर प्रदेश की रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी हैं। खान ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर उनकी तरफ संकेत करते हुए कहा कि उन्हें ’17 दिन के अंदर इस बात का अहसास हो गया कि नीचे अंडरवियर का रंग खाकी है।’

खान के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और इस पर कड़ी प्रतिक्रियाएं जताई जा रही हैं।

आजम खान ने कहा है कि उन्होंने कहीं भी जया प्रदा का नाम नहीं लिया है।

आजम को भेजे गए नोटिस पर महिला आयोग की अंडर सेक्रेटरी प्रीति कुमार के दस्तखत हैं।

महिला आयोग ने ‘लैंगिक बयान’ का सख्ती से नोटिस लिया है और ‘जिम्मेदार पदों पर बैठे लोगों द्वारा ऐसे गैर जिम्मेदाराना और अपमानजनक बयान’ की निंदा की है।

आयोग के नोटिस में कहा गया है, “यह बयान बेहद अपमानजनक, अनैतिक है और महिलाओं के प्रति असम्मान दिखाता है।”

आयोग ने आजम खान से इसका संतोषजनक स्पष्टीकरण मांगा है। आयोग ने ‘खान द्वारा पूर्व में महिलाओं के बारे में दिए गए अपमानजनक बयानों’ का भी संज्ञान लिया है।

इस मामले में खान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

आजम खान को महिला आयोग का नोटिस Reviewed by on . नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान को भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ 'बेहद अपमानजनक और अ नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। राष्ट्रीय महिला आयोग ने सोमवार को समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी आजम खान को भाजपा प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ 'बेहद अपमानजनक और अ Rating:
scroll to top