पटना, 3 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल (युनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार ने जम्मू एवं कश्मीर के बारामूला में हुए आतंकी हमले के बाद कहा कि ऐसी घटनाओं से बेचैन होने की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी मसलों पर पूरा देश एकजुट है।
मुख्यमंत्री बारामूला में आतंकवादी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां सोमवार को कहा, “इस प्रकार की कार्रवाई होती है तो इससे प्रतिदिन बेचैन नहीं होना चाहिए। सबको मालूम है कि इस तरह के तत्व हैं और उनसे निपटने के लिए केंद्र सरकार सारा इंतजाम कर रही है। पूरा देश इस मामले में एकजुट है।”
उन्होंने कहा, “हमारी सेना जो सीमा पर तैनात हैं, उनमें इतनी शक्ति है कि ऐसी परिस्थितियों का मुकाबला करें। केंद्र ने सर्जिकल स्ट्राइक का निर्णय लिया और वह कामयाब था। यह मान लेना कि उसके बाद जितनी आतंकवादी गतिविधियां हैं, वे एक क्षण में समाप्त हो जाएंगी, यह संभव नहीं है।”
उन्होंने कहा कि ऐसे तत्वों से निपटने के लिए हमें हर समय तैयार रहना चाहिए। ऐसे मसले पर पूरा देश एकजुट है।
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व सर्जिकल स्ट्राइक के बाद नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार की तारीफ की थी।
गौरतलब है कि रविवार रात बारामूला में 46 राष्ट्रीय राइफल्स के शिविर पर फिदायीन हमले में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया और एक अन्य घायल हो गया।