लखनऊ, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। विजयादशमी के मौकै पर ‘लक्ष्मणनगरी’ लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अप्रत्यक्ष तौर पर पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि आतंकवाद के खात्मे के लिए यह जरूरी है कि विश्व की मानवतावादी शक्तियां एकजुट होकर उसका मुकाबला करें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लखनऊ में ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा, “आतंकवाद के खिलाफ विश्व की मानवतावादी ताकतों को एकजुट होना होगा और आतंकवाद के खात्मे के लिए आतंकवाद के पनाहगाहों को नष्ट करना होगा।”
मोदी ने कहा कि आतंकवाद की वजह से निर्दोष लोगों की जान जा रही है। आतंकवादी मानवतावादी चीजों को नष्ट करने में जुटे हुए हैं। उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पहली लड़ाई जटायु ने लड़ी थी। एक नारी की रक्षा के लिए जटायु रावण से भी लड़ने के लिए तैयार हो गया था। यदि देश के 125 करोड़ लोग आतंकवाद के खिलाफ हर छोटी गतिविधियों पर नजर रखें तो इससे आसानी से लड़ा जा सकता है।
इससे पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयादशमी के अवसर पर मंगलवार को लखनऊ पहुंचे। अमौसी हवाईअड्डे पर राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी आगवानी की। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कई अन्य सांसद व प्रमुख नेता भी मौजूद थे।
प्रधानमंत्री विशेष विमान से करीब 5़22 पर अमौसी एयरपोर्ट पर उतरे। प्रधानमंत्री की आगवानी करने वालों में मुख्य सचिव राहुल भटनागर, पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजिल सैनी के साथ ही लखनऊ के जिलाधिकारी सत्येंद्र सिंह भी मौजूद थे।