मुंबई, 23 सितम्बर (आईएएनएस)। लोकप्रिय गानों ‘चाहूं मैं या ना’ और ‘प्रेम रतन धन पायो’ को गाने वाली गायिका पलक मुच्छाल पाकिस्तानी गायक आतिफ असलम के साथ गाना गाने को लेकर बेहद रोमांचित महसूस कर रही हैं।
दोनों ने हसनैन हैदराबादवाला निर्देशित आगामी रोमांटिक फिल्म ‘स्वीटी देसाई वेड्स एनआरआई’ के गीत ‘मुसाफिर’ को साथ गाया है। इस गीत के बोल खुद पलक ने लिखे हैं।
पलक ने एक बयान में कहा, “मैं इस गीत को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने पहली बार आतिफ असलम के साथ गाया है, जिन्होंने आसानी से इस गीत को धमाकेदार बना दिया और इसे अपनी आवाज तथा भावनाओं से अन्य स्तर पर ले गए है।”
इस गीत को अक्टूबर में रिलीज किया जाना है।