Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है मध्य प्रदेश सरकार

आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है मध्य प्रदेश सरकार

April 9, 2023 9:10 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है मध्य प्रदेश सरकार A+ / A-

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है. इस दिशा में आवश्यक कदम भी बढ़ाए जा सकते हैं. यह संकेत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिए हैं. राजधानी में चल रहे धार्मिक आयोजन में कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर द्वारा आपत्तिजनक वेब-सीरीज को लेकर कही गई बात पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि युवा पीढ़ी संस्कृति से विमुख हो रही है. इसके लिए राज्य सरकार आवश्यक कदम उठाएगी. साथ ही नशे पर नियंत्रण के पूरे प्रयास किए जाएंगे. अभी हाल ही में मध्य प्रदेश में शराब अहाते बंद किए गए हैं, जो इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराज भागवत कथा कह रहे हैं. मैं आजकल लाडली बहना कथा कह रहा हूं. मुख्यमंत्री चौहान ने प्रदेश की जनता की ओर से महाराज जी का स्वागत किया. इसके पूर्व महाराज ने अपने प्रवचन में कहा कि मध्यप्रदेश धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व की भूमि है.

आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है मध्य प्रदेश सरकार Reviewed by on . भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है. इस दिशा में आवश्यक कदम भी बढ़ाए जा सकते हैं. यह संकेत मुख्यमंत्री शिवरा भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार आने वाले दिनों में आपत्तिजनक वेब-सीरीज पर प्रतिबंध लगा सकती है. इस दिशा में आवश्यक कदम भी बढ़ाए जा सकते हैं. यह संकेत मुख्यमंत्री शिवरा Rating: 0
scroll to top