नई दिल्ली, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में आगामी तीन नवम्बर को होने वाली कांफ्रेंस फॉर डिसास्टर रिस्क रिडक्शन (एएमसीडीआरआर), 2016 के दौरान 10-14 साल के स्कूली बच्चों के लिए राष्ट्रीय स्तर की एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। मंगलवार को जारी आधिकारिक बयान से यह जानकारी मिली।
बयान के मुताबिक, “यह प्रतियोगिता आपदा प्रबंधन से संबंधित विषयों पर आधारित होगी और इसका उद्देश्य बच्चों को इसकी जरूरत व महत्ता के प्रति जागरूक करना होगा।”
तीन दिवसीय सम्मेलन का आयोजन केंद्र सरकार यूनाइटेड नेशंस ऑफिस फॉर डिसास्टर रिस्क रिडक्शन (यूएनआईएसडीआर) के सहयोग से कर रही है।
बयान के मुताबिक, “बच्चे देश के भविष्य हैं और उन्हें राष्ट्र की सुरक्षा के तमाम खतरों के बारे में जानने की जरूरत है, ताकि उनका समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।”
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार (एसडीएमए) आरंभिक स्तर की प्रतियोगिता का आयोजन करेगा। प्रत्येक भागीदार राज्य अपने तीन बेहतरीन प्रतिभागियों को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए भेजेगा।
राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में एक निर्णायक तीन विजेताओं का चयन करेगा, जिन्हें नकद पुरस्कार, एक प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह भेंट किए जाएंगे।
इसके साथ ही तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे।