नई दिल्ली, 24 जुलाई (आईएएनएस)। दिल्ली की आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने केंद्र सरकार पर कामकाज में बाधा उत्पन्न किए जाने का आरोप लगाते हुए केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को कोसने के लिए एक बार फिर विज्ञापनों का सहारा लिया है।
अरविंद केजरीवाल सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में सड़क किनारे जगह-जगह होर्डिग लगवाए हैं, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिल्ली सरकार के कामकाज में दखल न देने की अपील की गई है।
शहर में लगे होर्डिगों पर लिखा है- “प्रधानमंत्री सर! दिल्ली सरकार को काम करने दीजिए। आप सरकार बढ़िया काम कर रही है।”
आप के टेलीविजन विज्ञापन में दिल्ली सरकार के कामकाज में बाधा डालने को लेकर मोदी सरकार व विपक्षी भाजपा पर परोक्ष रूप से निशाना साधा गया था, जबकि नए प्रिंट विज्ञापन में सीधे मोदी पर निशाना साधा गया है।
भ्रष्टाचार के कारण सत्ता से बेदखल हुई कांग्रेस ने विज्ञापन पर सार्वजनिक पैसों की बर्बादी का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की है।
दिल्ली कांग्रेस के नेता अजय माकन ने कहा, “दुख की बात यह है कि केजरीवाल जी इस तरह के पोस्टरों पर जनता के पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अपनी राजनीतिक छवि चमकाने के लिए वह करदाताओं के पैसों का इस्तेमाल कर रहे हैं। यह ठीक नहीं है।”
विज्ञापनों पर कथित तौर पर पैसे उड़ाने को लेकर दिल्ली सरकार की विपक्षी दलों ने तीखी आलोचना की है। पिछले महीने पेश किए गए अपने पहले बजट में दिल्ली सरकार ने विज्ञापन के लिए 520 करोड़ की राशि निश्चित की थी, जबकि पिछले वित्तवर्ष में आवंटन 20 करोड़ रुपये था।
नया विज्ञापन दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष पद पर स्वाती मालीवाल की दिल्ली सरकार द्वारा की गई नियुक्ति को उपराज्यपाल नजीब जंग द्वारा खारिज कर दिए जाने के बाद जारी किया गया है।
उपराज्यपाल जंग ने दिल्ली सरकार को लिखे पत्र में खुद को ‘सरकार’ बताया है। उनका यह पत्र बहस का विषय बन गया है। दिल्ली सरकार का आरोप है कि जंग ने मोदी सरकार के इशारे पर पहले भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) को निष्क्रिय किया और अब महिला आयोग में ताला लगवा दिया है।