लॉस एंजेलिस, 28 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी मॉडल आयरलैंड बाल्डविन ने सोशल मीडिया पर स्विमसूट में अपनी एक कामुक तस्वीर पोस्ट की है।
लॉस एंजेलिस, 28 मार्च (आईएएनएस)। अमेरिकी मॉडल आयरलैंड बाल्डविन ने सोशल मीडिया पर स्विमसूट में अपनी एक कामुक तस्वीर पोस्ट की है।
22 वर्षीय मॉडल अभिनेता एलेक बाल्डविन की बेटी हैं।
‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, तस्वीर में वह ऑलिव (जैतून) के रंग का स्विमसूट पहने नजर आ रही हैं। उनके गीले बाल पीछे की ओर हैं और उनके चेहरे पर कोई मेकअप नहीं है। तस्वीर में वह बगीचे के पौधों को पानी देने वाले पाइप को पकड़े कामुक पोज देती दिख रही हैं।
उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “पौधों को पानी देने का समय।”