पटना, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को एक बार फिर आरक्षण को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत जो कहेंगे भाजपा वही करेगी।
गया, रोहतास और कैमूर जिले में अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा आरक्षण की समीक्षा की आड़ में आरक्षण समाप्त करना चाहती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिजली की उपलब्धता को लेकर निशाना पर रहे नीतीश ने पलटवार करते हुए कहा कि जिस बिजली को लेकर प्रधानमंत्री उनपर लगातार हमला कर रहे हैं इसी बिजली ने उन्हें प्रधानमंत्री बनने में अहम भूमिका निभाई है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री अपनी चुनावी सभाओं में बार-बार कहते हैं कि बिजली में सुधार नहीं हुआ है जो हकीकत से कोसो दूर हैं। उन्होंने दावा किया उनके मुख्यमंत्रित्व काल में बिजली में हुए सुधार के कारण ही भाजपा के नेतृत्व में केन्द्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार बनी।
उन्होंने लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के समय हजारों गांवों में बिजली पहुंच गई थी, जिस कारण लोग टेलीविजन देखने लगे और भाजपा के प्रचार ‘अबकी बार मोदी सरकार’ नारे से प्रभावित होकर भाजपा को वोट दिया।
कुमार ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा अध्यक्ष को बिहार के भाजपा नेताओं पर विश्वास नहीं है इसलिए वह स्वयं पटना में पिछले कुछ दिनों से लगातार बैठे हुए हैं। बिहार भाजपा में नेता ही नहीं है। इस कारण आजतक मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा तक नहीं हुई है।