प्रकाश बुद्ध विहार के रिसालदार पार्क में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति के संयोजकों से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा, “हम सभी की जिम्मेदारी है कि बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर उनके मिशन को आगे बढ़ाएं। अब समय आ गया है कि हम सभी अपने अधिकार की रक्षा के लिए एकजुट हों।”
उन्होंने कहा कि आरक्षण विरोधी मानसिकता से ग्रसित कुछ लोग हमारे संगठनों को कमजोर करने की कोशिश करेंगे।
इस दौरान समिति ने पदोन्नतियों में आरक्षण संबन्धी 117वें संविधान संशोधन (लम्बित बिल) को लोकसभा से पास कराने को लेकर चलाए जा रहे संघर्ष समिति के आन्दोलन के बारे में बताया और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान समिति के संयोजक अवधेश वर्मा ने कहा कि भाजपा का उत्तर प्रदेश से सफाया करने के लिए संघर्ष समिति के तत्वावधान में 12 जून को सामाजिक परिवर्तन स्थल (बुद्ध प्रतिमा के पास) पर आरक्षण समर्थक शपथ लेंगे।