मुंबई, 3 अप्रैल (आईएएनएस)। अभिनेत्री आलिया भट्ट को चॉकलेट ब्रांड कैडबरी पर्क के विज्ञापन में लिया गया है। वह कहती हैं कि इसका नया विज्ञापन ‘जियो लाइटम लाइट’ उनके अपने फलसफे ‘जिंदगी के छोटे-छोटे पलों का लुत्फ उठाओ’ को दर्शाता है।
मोंडेलेज इंडिया फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (पूर्व में कैडबरी इंडिया लिमिटेड) ने गुरुवार को एक बयान में आलिया को अपना ब्रांड अंबेसडर बनाने की घोषणा की।
‘जियो लाइटम लाइट’ विज्ञापन में आलिया एक नटखट व शरारती अवतार में नजर आएंगी।
आलिया (22) ने एक बयान में कहा, “पर्क का ब्रांड अंबेसडर बनने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। यह ब्रांड मेरी अपनी शरारती शख्सियत को दर्शाता है। जब मोंडेलेज इंडिया की टीम ने मुझे ब्रांड के नए विज्ञापन के बारे में बताया, तो मैं इसका हिस्सा बनने का इंतजार नहीं कर सकी। मुझे विज्ञापन की शूटिंग करने में बहुत मजा आया।”
उन्होंने कहा, “पर्क का संबंध जीवन के छोटे-छोटे पलों का लुत्फ उठाने से है।”
यह विज्ञापन ओगिल्वी के दिमाग की उपज है, जिसे ट्यूबलाइट फिल्म्स ने बनाया है।