बैठक का उद्देश्य आसियान देशों- इंडोनेशिया, थाईलैंड, सिंगापुर, मलेशिया, फिलिपींस, म्यांमार, वियतनाम, कंबोडिया व ब्रुनी और आसियान प्लस देशों- अमेरिका, रूस, चीन, आस्ट्ेलिया, जापान एवं दक्षिण कोरिया के बीच मानवीय सहायता व आपदा राहत कार्यो के लिए मेडिकल ऑपरेशनों में आपसी सहयोग व बेहतर तालमेल स्थापित करना है।
बैठक का आयोजन सेना के मध्य कमान मुख्यालय के तत्वाधान में किया जा रहा है। इस बैठक की तकनीकी पहलुओं का संचालन सुनिश्चत करने और विदेशी प्रतिनिधियों की मेजबानी करने के लिए लखनऊ स्थित सेना चिकित्सा कोर केंद्र एवं कॉलेज को नामित किया गया है।