मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अना इवानोविक ने अपना दूसरे दौर का मुकाबला जीत कर तीसरे दौर में जगह बना ली है। आस्ट्रेलियन ओपन में गुरुवार को हुए मैच में उन्होंने अनास्तासिजिया सेवास्तोवा को 6-3, 6-3 से हराया।
मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। विश्व की पूर्व नंबर एक महिला टेनिस खिलाड़ी अना इवानोविक ने अपना दूसरे दौर का मुकाबला जीत कर तीसरे दौर में जगह बना ली है। आस्ट्रेलियन ओपन में गुरुवार को हुए मैच में उन्होंने अनास्तासिजिया सेवास्तोवा को 6-3, 6-3 से हराया।
सेवास्तोवा ने इवानोविक को कड़ी टक्कर दी लेकिन वह मुकाबला नहीं जीत पाईं।
मैच जीतने के बाद इवानोविक ने कहा, “मुझे इस कोर्ट पर खेलना काफी पसंद है। यह मेरा पसंदीदा कोर्ट है। यहां वापस आकर हमेशा अच्छा लगता है।”
इवानोविक का अगला मैच मेडिसन केयस और यालोस्लावा श्वेदोवा के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा।