मेलबर्न, 21 जनवरी (आईएएनएस)। टूर्नामेंट में तीसरी सीड खिलाड़ी बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने रविवार को आस्ट्रेलिया के निक किर्जियोस को मात देकर साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
दिमित्रोव ने इस मैराथन मुकाबले में 17वीं सीड किर्जियोस को 7-6(7-3), 7-6 (7-4), 4-6, 7-6(7-4) से मात दी। यह मैच तीन घंटे 26 मिनट तक चला।
क्वार्टर फाइनल में दिमित्रोव का सामना ब्रिटेन के काइल एडमंड से होगा जिन्होंने इटली के आंद्रेस सेप्पी को दो घंटे और 27 मिनट के भीतर 6-7 (4-7), 7-5, 6-2, 6-3 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में कदम रखा।