मेलबर्न, 19 जनवरी (आईएएनएस)। रूस के डेनिल मेदवेदेव शनिवार को यहां साल के पहले ग्रैंड स्लैम आस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-16 में प्रवेश करने में कामयाब रहे।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, रूसी खिलाड़ी ने बेल्जियम के डेविड गोफिन को सीधे सेटों में 6-2, 7-6 (3), 6-3 से काररी शिकस्त दी।
दोनों खिलाड़ियों के बीच यह मुकाबला दो घंटे एक मिनट तक चला।
मेदवेदेव ने मैच की दमदार शुरुआत की। हालांकि, उन्हें दूसरे सेट में कड़ी टक्कर मिली लेकिन अहम क्षणों पर संयम रखते हुए उन्होंने टाई-ब्रेकर को 7-2 से जीतते हुए विपक्षी खिलाड़ी को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
तीसरे सेट में भी वह अपने बेहतरीन फॉर्म में नजर आए और अगले दौर में पहुंचने में कामयाब रहे।
रूसी खिलाड़ी तीसरी बार आस्ट्रेलियन ओपन में भाग ले रहे हैं।