केनबरा, 24 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया की स्वैन नदी में मंगलवार को एक मछुआरे को प्रथम विश्वयुद्ध के समय का एक अविस्फोटित ग्रेनेड बरामद हुआ।
अधिकारियों के मुताबिक, ग्रेनेड में पंख हैं और इसका सिर बल्बनुमा है, लेकिन इसमें कोई फ्यूज नहीं है।
बमरोधी दल और नौसेना विशेषज्ञों ने इस ग्रेनेड की पहचान 1915 के जर्मन वुर्फग्रानेट के तौर पर की है।
सेना संग्रहालय के साथ आर्म्स एंड आर्मर सोसाइटी के प्रवक्ता बेरी लैथवेल ने कहा कि निश्चित तौर पर यह एक असामान्य खोज है।
उन्होंने कहा, “प्रथम विश्वयुद्ध की ऐसी चीजें बहुत दुर्लभ हैं। वे बहुत सामान्य नहीं हैं। यदि ऐसी चीजें अब भी जीवित हैं तो ये बहुत खतरनाक हैं। इन्हें सेना द्वारा निष्क्रिय या धवस्त करना होगा।”
दुर्लभता के कारण जर्मन वुर्फग्रानेट का प्रयोग 1915 से 1918 के बीच अल्पावधि में ही किया गया था।