ब्रिस्बेन, 22 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम जारी आईसीसी विश्व कप 2015 का अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए रविवार को ऑकलैंड पहुंचेगी। आस्ट्रेलिया को वहां इडेन पार्क में 28 फरवरी को न्यूजीलैंड का सामना करना है।
आस्ट्रेलियाई टीम सोमवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अभ्यास सत्र में हिस्सा लेगी।
इस विश्व कप के पूल-ए में शामिल आस्ट्रेलिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ यही एक मैच अपने घर से बाहर खेलना है। टीम को ग्रुप वर्ग से बाकी सभी मैच आस्ट्रेलिया में ही खेलने हैं।
आस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में अपना शानदार आगाज किया है और पहले मैच में उसने इंग्लैंड को 111 रनों हराया। ब्रिस्बेन के गाबा में बांग्लादेश के खिलाफ खेला जाने वाला आस्ट्रेलिया का दूसरा मैच हालांकि बारिश के कारण रद्द करना पड़ा।
दूसरी ओर, न्यूजीलैंड ने अभी तक अपने सभी तीन मैचों में जीत दर्ज की है।