हैमिल्टन, 9 मार्च (आईएएनएस)। तेज गेंदबाज मोहित शर्मा ने जारी आईसीसी विश्व कप-2015 में अपनी सफलता का श्रेय इशांत शर्मा को दिया है। विश्व कप शुरू होने से ठीक पहले इशांत के चोटिल होने पर मोहित को आखिरी क्षणों में टीम में शामिल किया गया था।
मोहित ने आयरलैंड के साथ मंगलवार को होने वाले भारत के पांचवें ग्रुप मैच से पूर्व कहा, “जब मैं आस्ट्रेलिया आया तब इशांत ने मेरी बहुत मदद की। हमारे अभ्यास के दौरान वह लगातार अपनी सलाह देते रहते थे। इशांत ने पूर्व में दो बार आस्ट्रेलिया का दौरा किया है इसलिए वह ज्यादा अनुभवी और यहां के हालात को बेहतर जानते हैं।”
मोहित का विश्व कप में अब तक का सफर सराहनीय रहा है और वह खेले गए तीन मैचों में छह विकेट हासिल कर चुके हैं।
मोहित ने कहा, “हमारे टीम की गेंदबाजी ने अभी तक अच्छा कार्य किया है। मोहम्मद समी, उमेश यादव की गेंदबाजी से भी मुझे बहुत मदद मिली है।”
गौरतलब है भारतीय टीम पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और वेस्टइंडीज को हराने के बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी है।
भारत को हालांकि अभी अपने आखिरी दो ग्रुप मैच आयरलैंड और जिम्बाब्वे के खिलाफ खेलने हैं।
आयरलैंड के साथ मंगलवार को होने वाले मुकाबले पर मोहित ने कहा, “आयरिश टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनके नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद बरकरार है। आयरलैंड एक अच्छी टीम है और हमें उन्हें हराने के लिए बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।”