केनबरा, 20 फरवरी (आईएएनएस)। आस्ट्रेलिया शुक्रवार को देश में आने वाले दो चक्रवातों से निपटने के लिए बचाव एवं सुरक्षा की तैयारी में जुटा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मार्सिया चक्रवात को शुक्रवार सुबह पांचवी श्रेणी का चक्रवात घोषित कर दिया गया। 295 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रहे मार्सिया चक्रवात के मध्य क्वींसलैंड के तट पर पहुंचने की संभावना है।
इस बीच लाम चक्रवात 250 किलोमीटर की गति से नॉदर्न टैरिटरी के सुदूरवर्ती इलाकों तक पहुंच चुका है।
अनुमान है कि डर्विन के पूर्व में महज 560 किलोमीटर में घूम रहे लाम चक्रवात से अब तक 1,000 से अधिक लोग प्रभावित हो चुके हैं।
आस्ट्रेलियाई मौसम विज्ञान ब्यूरो के वरिष्ठ अधिकारी सैम कैंपबेल ने बताया कि इन तूफानों से बुनियादी सुविधाओं को अधिक नुकसान होगा। इसके साथ ही बाढ़ का खतरा भी है।
कैंपबेल ने बताया, “छतें, इमारतों को महत्वपूर्ण क्षति पहुंचने, हवा में कचरा उड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधा और चेतवानी वाले क्षेत्रों में भारी विनाश की संभावना है।”
इस बीच पुलिस ने लोगों को घरों में रहने को कहा है।