नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारत सरकार की ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ मुहिम को बढ़ावा देने के लिए राजधानी दिल्ली के कामायनी ऑडीटोरियम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों में अभूतपूर्व कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया।
इनमें बॉलीवुड गायिका उषा उथुप, गायक विनोद कुमार राठौर, हॉलिवुड मेकअप आर्टिस्ट इशिका तनेजा, प्रख्यात कथक नृत्यांगनाएं नलिनी और कमलिनी, कथक गुरु शोभना नारायण, टीवी अभिनेत्री एकता तिवारी, लोक गायिका तृप्ति शाक्या सहित कई महिलाएं शामिल हैं। इसके साथ ही बॉलीवुड की 80 एवं 90 के दशक की मशहूर गायिका एवं अभिनेत्री सलमा आगा को लाइफ टाईम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन गैर सरकारी संस्था आस ने किया। आस की अध्यक्ष वर्षा गोयल ने अईएएनएस को बताया, “इस तरह के आयोजनों का मुख्य उद्देश्य समाज में बदलाव लाने वाली महिलाओं को सम्मानित करना है। हम आगे भी इस तरह के आयोजन करते रहेंगे, जिससे युवाओं को प्रेरणा मिले।”
कार्यक्रम में खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल भी शामिल हुए।