नॉर्थ साउंड (एंटिगा), 18 अप्रैल (आईएएनएस)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेल वेस्टइंडीज की हार टालने में अहम भूमिका निभाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर ने कहा है कि जब वह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए तो उनकी कोशिश केवल क्रीज पर खड़े रहने और इंग्लिश गेंदबाजों को थकाने की थी।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में होल्डर ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए।
होल्डर जब बल्लेबाजी करने आए तब 438 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही कैरेबियाई टीम 189 रनों पर अपने छह विकेट गंवा चुकी थी।
होल्डर इसके बाद दिनेश रामदीन और केमार रोच के साथ दो महत्वपूर्ण साझेदारी कर वेस्टइंडीज के लिए मैच बचाने में कामयाब रहे।
मैच के बाद होल्डर ने कहा, “मेरा काम आसान था और मुझे बस बल्ले के साथ क्रीज पर मौजूद रहना था। यह अच्छी बात रही कि मुझे दूसरे साथी खिलाड़ियों का भी साथ मिला। रामदीन के साथ मेरी साझेदारी सबसे अच्छी रही।”
होल्डर ने इस मैच में 149 गेंदों में 103 रनों की नाबाद पारी खेली।
दूसरा टेस्ट मैच 21 अप्रैल से ग्रेनाडा के सेंट जॉर्ज के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।