लंदन, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लैंड की राष्ट्रीय फुटबाल टीम के साथ गारेथ साउथगेट चार साल के लिए नए करार पर हस्ताक्षर कर सकते हैं।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस नए करार के तहत साउथगेट 2022 विश्व कप में भी इंग्लैंड के कोच बने रहेंगे।
इंग्लैंड टीम के साथ साउथगेट का वर्तमान का करार 2020 में समाप्त हो रहा है। उनके मार्गदर्शन में इंग्लैंड इस साल हुए फीफा विश्व कप में 28 साल बाद पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची थी।
सितम्बर, 2016 में साउथगेट ने पहली बार इंग्लैंड के कोच पद का कार्यभार संभाला था। उन्हें सैम एलार्देसे के कोच पद से हटने के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
साउथगेट ने भी इस करार के लिए हामी भर दी है। ऐसे में फुटबाल एसोसिएशन की बोर्ड की बैठक के बाद इस अनुबंध पर हस्ताक्षर होंगे।
उल्लेखनीय है कि इंग्लैंड 12 अक्टूबर को साउथगेट के मार्गदर्शन में क्रोएशिया से नेशन्स लीग में भिड़ेगी।