Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » इंटरनेट पर ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ की ताबड़तोड़ नकल

इंटरनेट पर ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ की ताबड़तोड़ नकल

लॉस एंजेलिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी काल्पनिक टेलीविजन धारावाहिक ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ का पांचवा संस्करण प्रसारित होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी ताबड़तोड़ नकल हो रही है।

धारावाहिक का प्रसारण 12 अप्रैल से शुरू होना था।

वेबसाइट ‘हॉलीवुडरिपोर्टर डॉट कॉम’ के अनुसार, अधिकार प्रबंधन एवं नकल से संरक्षण देने वाली कंपनी इरडेटो का कहना है कि ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ इस साल तीन महीनों के अंदर 70 लाख से भी ज्यादा बार डाउनलोड की गई।

इस आंकड़े ने ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ को इस साल पांच फरवरी से लेकर छह अप्रैल तक की अवधि में सबसे ज्यादा नकल किया जाने वाला शो बना दिया है।

इरडेटो के शोध के अनुसार, इस सूची में ‘द वॉकिंग डेड’ (57 लाख डाउनलोड), ‘ब्रेकिंग बैड’ (38 लाख डाउनलोड), ‘वाइकिंग्स’ (34 लाख डाउनलोड) और ‘हाउस ऑफ कार्डस’ (27 लाख डाउनलोड) शामिल हैं।

ब्राजील में ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ की सबसे ज्यादा अवैध डाउनलोडिंग की गई है। उसके बाद क्रमश: फ्रांस और अमेरिका का नम्बर है।

इंटरनेट पर ‘गेम्स ऑफ थ्रॉन्स’ की ताबड़तोड़ नकल Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी काल्पनिक टेलीविजन धारावाहिक 'गेम्स ऑफ थ्रॉन्स' का पांचवा संस्करण प्रसारित होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी ताबड़तोड़ नक लॉस एंजेलिस, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। अमेरिकी काल्पनिक टेलीविजन धारावाहिक 'गेम्स ऑफ थ्रॉन्स' का पांचवा संस्करण प्रसारित होने से पहले ही इंटरनेट पर इसकी ताबड़तोड़ नक Rating:
scroll to top