नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (आईएएनएस)। घरेलू मोबाइल हैंडसेट निर्माता और उपभोक्ता टिकाऊ उत्पाद बनाने वाली कंपनी इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने गुरुवार को ई-कॉमर्स के क्षेत्र में उतरने की घोषणा की और अपना खुद का मार्केटप्लेस विशएनबाइ डॉट कॉम लांच किया।
विशएनबाइ पर उपभोक्ताओं के लिए 100 से ज्यादा ब्रांड के 30,000 उत्पाद उपलब्ध होंगे।
इंटेक्स के महाप्रबंधक (रणनीति और ई-कॉमर्स) मधुर अरोड़ा ने बताया, “ऑनलाइन उपभोक्ताओं के लिए विशएनबाइ पर किफायती उत्पादों की व्यापक रेंज उपलब्ध है।”
इस नए मार्केटप्लेस पर 1 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक नौ दिनों का फेस्टिव ऑफर चल रहा है, जिसमें 70 फीसदी तक डिकाउंट दिए जा रहे हैं।
इस ईकॉमर्स पोटर्ल ने प्रमुख मचेंट्स, वित्तीय संस्थानों और भुगतान एग्रेगेटर्स के साथ साझेदारी की है।