नई दिल्ली, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। बहुभाषी घरेलू ऑपरेटिंग सिस्टम ब्रांड इंडस ओएस ने देश के ग्राहकों के ऑपरेटिंग सिस्टम के बेहतर अनुभव के लिए कार्बन मोबाइल के साथ साझेदारी करने की बुधवार को घोषणा की।
कंपनी ने माइक्रोमैक्स, सेल्कॉन तथा स्वाइप के साथ पहले ही साझेदारी कर रखी है।
इंडस ओएस के सह संस्थापक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश देशमुख ने कहा, “कार्बन के साथ हमारी साझेदारी इस बात का सबूत है कि स्मार्टफोन ब्रांड्स भारत में क्षेत्रीय भाषा के स्मार्टफोन पारितंत्र की जरूरत महसूस कर रहे हैं।”
कार्बन मोबाइल तथा जैना ग्रुप के कार्यकारी निदेशक शशिन देवसरे ने कहा, “मोबाइल फोन पर क्षेत्रीय भाषा की बढ़ती मांग स्मार्टफोन की दुनिया में क्षेत्रीय ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत को दर्शाता है।”
भारत में बना पहला ऑपरेटिंग सिस्टम इंडस ओएस का उद्देश्य है कि देश के हर छह में से एक मोबाइल में उसका ऑपरेटिंग सिस्टम हो।