नई दिल्ली, 13 सितम्बर (आईएएनएस)। ऑनलाइन बाजार इंडियामार्ट ने अमरिंदर एस धालीवाल को अपने मुख्य उत्पाद अधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। इसके तहत उन्हें उपयोगकर्ता अनुभव को मजबूत बनाने, उपभोक्ता केंद्रित ब्रांड और उत्पाद नवीनता की बढ़त बनाने की दिशा में काम करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
आईआईएम अहमदाबाद और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र अमरिंदर को इस क्षेत्र का 20 वषों से अधिक का अनुभव है। इंडियामार्ट से जुडने से पहले अमरिंदर माइक्रोमैक्स यू के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) थे।
इंडियामार्ट के संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी दिनेश अग्रवाल ने कहा, “हम अपनी टीम में अमरिंदर को लाने के लिए उत्साहित हैं। अमरिंदर उत्पाद नवाचारों और इंडियामार्ट में विकास की अगुवाई करेंगे। उनकी विशेषज्ञता से हमें हमारे उपयोगकतार्ओं के लिए विश्व स्तर की प्रतिस्पर्धी उत्पाद अनुभव बनाने में मदद मिलेगी।”
अमरिंदर ने कहा, “बहुत सारी एसएमई ने इंटरनेट के साथ पहला काम इंडियामार्ट के माध्यम से किया है। मैं लाखों भारतीय कारोबार को डिजिटल करनेवाले, इंडियामार्ट की मजबूत लीडरशिप टीम में शामिल होने के लिए खुश हूँ। कंपनी की ग्राहक केंद्रित ब्रांड बनाने की दृष्टि मुझे मेरी भूमिका के बारे में सबसे ज्यादा उत्साहित करती है।”