नई दिल्ली, 16 सितंबर (आईएएनएस)। भारतीय वस्त्र और इसकी विरासत कई बड़े फैशन वीक में उभर कर सामने आ रही है। समकालीन प्रवृत्ति को देखते हुए शुक्रवार को खादी और हथकरघा को समर्पित इंडिया रनवे वीक की शुरुआत हुई।
त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में शुरू हुए इस फैशन महोत्सव के सातवें सीजन के पहले दिन बांग्लादेश की डिजाइनर बीबी रसेल और मेघालय के डेनियल साइम ने अपने संग्रह को पेश किया।
रसेल ने ‘राजस्थली’ के तहत राजस्थान सरकार के वस्त्र विभाग में पर्विन लाने के बाद इस लेबल के अंतर्गत अपने पहले संग्रह को पेश किया।
इस शो में वस्त्रों पर बने रूपांकनों व डिजाइनों में विभिन्न प्रकार के रंगों का मिश्रण और समानता भी देखने को मिला। चमकीले शेड्स का भी प्रयोग किया गया।
वहीं दूसरी ओर साइम ने ढेर सारे कट्स के साथ जातीय परंपरा को परिलक्षित करने वाले संग्रह को पेश कर इसके प्रति अपने प्यार को दर्शाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘राष्ट्र के लिए खादी, फैशन के लिए खादी’ संदेश का प्रसार कर रहे हैं, और डिजाइनर भी सदियों पुराने इस कपड़े को प्रचारित करने का भरपूर प्रयास कर रहे हैं।