Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के समापन समारोह में छाए एजाज (फोटो सहित) | dharmpath.com

Sunday , 4 May 2025

Home » मनोरंजन » इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के समापन समारोह में छाए एजाज (फोटो सहित)

इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के समापन समारोह में छाए एजाज (फोटो सहित)

नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। नई दिल्ली के छतरपुर में संपन्न हुए तीन दिवसीय (10 से 12 अप्रैल) युवा फैशन उत्सव, इण्डिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) में तीनों दिन आकर्षक व नवीन विषयों पर आधारित परिधान संग्रह पेश किए गए। शो की शुरुआत डिजाइनर जेंजुम गादी के पंजाबी थीम पर आधारित संग्रह के साथ हुई। जेंजुम ने अपने संग्रह मूल रूप से दुल्हन की बहन और भाई को ध्यान में रखकर तैयार किए थे।

जेंजुम ने आईएनएस को बताया, “आमतौर पर शादी के मौके पर दुल्हन अपनी पोशाक को लेकर चिंतित रहती है। लेकिन पोशाक चुनने की असल कशमकशम दुल्हन की बहन या उसके भाई को होती है। इन्हीं से मुझे अपना संग्रह पेश करने की प्रेरणा मिली।”

शो के पहले दिन जेंजुम के अलावा मासूमी मेवावाला, मनीष पटेल, विशाला श्री, मेघा व जिगर, वरीजा बजाज, अनविता देव, रोहिणी गुगनानी, मुक्ति तिबरेवाल व मनीष गुप्ता ने अपने संग्रह पेश किए।

शो के दूसरे दिन फैशनिस्टा स्कूल के युवा डिजाइनरों ने अपनी डिजाइनों से हर किसी को हैरत में डाल दिया, जिससे स्पष्ट होता है कि इस क्षेत्र में हमारे देश की युवा प्रतिभाएं अन्य किसी भी देश के मुकाबले कम नहीं हैं। दूसरे दिन शो का समापन वानिका छाबड़ा, गोविंद राजू, नेहा यादव, स्वाति केडिया, राहुल कपूर के शो के साथ हुआ। इन्होंने लाल, नारंगी सहित चटकीले रंगों में अपना संग्रह उतारा।

युवा डिजाइनरों -फरजाना रहमान, जिगर और पनेरा गोसर, रिफाली चंद्रा, सान्या गर्ग और सुरभि जैन- ने परिधानों के पारंपरिक व आधुनिक संग्रह के अलावा बेहतरीन आभूषण व एसेसरीज के संग्रह पेश किए। मनीष गुप्ता के शो में पेटा ने ‘नो लेदर’ यानी चमड़े के उपयोग से बचने का भी संदेश दिया गया।

शो के आखिरी दिन डिजाइनर शालिनी गुप्ता के शो में फिल्म ‘बेबी’ से चर्चा में आईं अभिनेत्री मधुरिमा तुली ने बतौर शो स्टॉपर वॉक किया।

डिजाइनर स्वाति केडिया ने ‘नॉ द रूल, ब्रेक द रूल’ विषय पर आधारित अपना संग्रह प्रस्तुत किया। वहीं नेक्सट जेन श्रेणी में डिजाइनर राहुल कपूर ने ‘रिडिफाइनिंग रॉयल्टी’ नामक संग्रह से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस बार डिजाइनरों का ब्राइडल, समकालीन, रॉयल, ओल्ड इज गोल्ड थीम के साथ निराला अंदाज आकर्षण का केंद्र रहा।

डिजाइनर संयुक्ता वेंकटचलम, अनूप बिसानी, सुवागत साहा, बानी खुराना, आकाश के.अग्रवाल, मोयत बरार व रजनी सेठी और समीर जुनैदी के परिधान संग्रहों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। मोयत बरार व रजनी सेठी के शो में पूर्व मिस इंडिया ‘कोयल राणा’ ने बतौर शो स्टॉपर वॉक किया। समीर जुनैदी के शो में बिग बॉस फेम ‘एजाज खान’ और अभिनेत्री ‘तापसी पन्नू’ शो स्टॉपर रहे। इन्हें शो में सरप्राइज पैकेज के तौर पर पेश किया गया। इनके मंच पर पहुंचते ही दर्शक खुशी से झूम उठे।

रनवे वीक का समापन एम्ब्रीन खान व तानिया खनूजा के शो के साथ हुआ।

आई.एफ.एफ.डी. की फैशन निदेशक किरण खेवा ने आईएएनएस को बताया, “अच्छा लग रहा है। जिस तरह की प्रतिक्रिया हमें मिल रही है। युवा फैशन इवेंट के चलते सबसे बड़ी चुनौती फैशनिस्टाज को आकर्षित करना और उन्हें नई प्रतिभाओं से रूबरू कराना है।”

इंडियन फेडरेशन फॉर फैशन डेवलपमेंट (आईएफएफडी) द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन छतरपुर के होटल ओपुलेंट में किया गया।

इंडिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) के समापन समारोह में छाए एजाज (फोटो सहित) Reviewed by on . नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। नई दिल्ली के छतरपुर में संपन्न हुए तीन दिवसीय (10 से 12 अप्रैल) युवा फैशन उत्सव, इण्डिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) में तीनों दिन आकर् नई दिल्ली, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। नई दिल्ली के छतरपुर में संपन्न हुए तीन दिवसीय (10 से 12 अप्रैल) युवा फैशन उत्सव, इण्डिया रनवे वीक (आईआरडब्लू) में तीनों दिन आकर् Rating:
scroll to top