Saturday , 18 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इंडोनेशिया नौका हादसा : अब तक 3 शव मिले, 200 लापता

इंडोनेशिया नौका हादसा : अब तक 3 शव मिले, 200 लापता

जकार्ता, 21 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के लेक तोबा में नौका पलटने की घटना में 190 से अधिक लोग लापता हैं।

यह नौका सोमवार को लेक तोबा में पलट गई थी।

नौका में लोगों के बैठने की क्षमता से तीन गुना अधिक लोग सवार थे।

पर्यटक ईद की छुट्टियां बिताने के लिए लेक तोबा जाते हैं।

पुलिस का कहना है कि ऐसा हो सकता है कि कई लोग नौका में ही फंस गए हो।

बीबीसी के मुताबिक, इंडोनेशिया की राष्ट्रीय तलाशी एवं बचाव एजेंसी का कहना है कि सिर्फ 18 लोग जीवित मिले हैं। अब तक तीन शव बरामद किए गए है।

प्रशासन का कहना है कि नौका संचालकों ने टिकट ही नहीं दिए इससे नौका में सवार लोगों की संख्या का पता ही नहीं चल पाया।

पीड़ितों के परिवार वाले दिनभर नौका संबंधित खबरों के इंतजार में रहे।

गोताखार बुधवार को अंडरवाटर ड्रोन के साथ मिलकर तलाशी अभियान में शामिल हुए। तलाशी एवं बचाव टीम को अभी तक 1,500 फीट गहरी झील की तलहटी में नौका नहीं मिल पाई है।

एक पीड़ित के भाई फजार अलामसयाह पुत्रा ने बीबीसी न्यूज इंडोनेशिया को बताया, “भगवान हमारे परिवार की परीक्षा ले रहा है।”

फजार का भाई भी लापता यात्रियों में है।

इंडोनेशिया नौका हादसा : अब तक 3 शव मिले, 200 लापता Reviewed by on . जकार्ता, 21 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के लेक तोबा में नौका पलटने की घटना में 190 से अधिक लोग लापता हैं।यह नौका सोमवार को लेक तोबा में पलट गई थ जकार्ता, 21 जून (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के लेक तोबा में नौका पलटने की घटना में 190 से अधिक लोग लापता हैं।यह नौका सोमवार को लेक तोबा में पलट गई थ Rating:
scroll to top