जकार्ता, 8 अक्टूबर (आईएएनएस)। इंडोनेशिया के पूर्वी जावा प्रांत में नौका पलटने से 20 से अधिक लोग डूब गए। 18 लोगों को राहत एवं बचाव कार्यो के दौरान बाहर निकाल लिया गया, जबकि सात अब भी लापता हैं। घाटना का कारण नौका में क्षमता से अधिक लोगों का सवार होना बताया जा रहा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, आपदा प्रबंध एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुरवो नुगरोहो ने नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। दुर्घटना शुक्रवार को लामोंगान और तुबान जिलों की सीमा पर बेंगावन सोलो नदी में हुई।
उन्होंने बताया कि बचावकर्मियों ने 18 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है, जबकि सात की तलाश जारी है।
सुतोपो के अनुसार, गहरे पानी में कम दृश्यता की वजह से बचाव एवं राहत कार्य में बाधा आ रही है।
इंडोनेशिया में नौका आवागमन का एक लोकप्रिय साधन है, लेकिन सुरक्षा मापदंडों में लापरवाही बरतने से इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं।