इंदौर| शहर के क्लॉथ मार्केट में गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना घटी, जब एक पूर्व कर्मचारी ने अपनी नाराजगी में एक दुकान में आग लगा दी, जिससे आसपास की 22 दुकानें जलकर खाक हो गईं और करोड़ों का नुकसान हो गया। पुलिस ने मामले में आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया, जिसने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह सिर्फ अपने पूर्व मालिक की दुकान को नुकसान पहुंचाना चाहता था, लेकिन आग फैलने से बड़ा हादसा हो गया।
गुरुवार सुबह करीब 5:30 बजे एक चौकीदार ने आग लपटें उठती देखीं, जिसके बाद दमकल विभाग को सूचना दी गई। मार्केट की संकरी गलियों और धुएं के कारण आग बुझाने में मुश्किलें आईं, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने स्थिति को संभाला। पुलिस जांच में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की गई, जो द्वारकापुरी निवासी देवा निकला। वह पहले दिलीप नामक व्यापारी की दुकान में काम करता था, लेकिन हाल ही में उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। उसने दिलीप से काम के बदले पैसे मांगे थे, लेकिन दिलीप के इनकार किए जाने के बाद उसने गुस्से में आकर दुकान में आग लगाने की योजना बना ली।