Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इंदौर में युवक की मौत पर उपद्रव (लीड-1) | dharmpath.com

Wednesday , 7 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » इंदौर में युवक की मौत पर उपद्रव (लीड-1)

इंदौर में युवक की मौत पर उपद्रव (लीड-1)

इंदौर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक युवक की दीवार के मलबे के नीचे दबकर हुई मौत से गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच सोमवार को जमकर झड़प हुई। भीड़ ने जहां पथराव किया, वहीं पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसूगैस के गोले छोड़े।

पुलिस के अनुसार, पंडरीनाथ थाना क्षेत्र के सीपी शेखर नगर की बस्ती को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए नगर निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा था, इस दौरान तमाम परिवार अपना सामान बटोरने में लगे थे। इसमें एक युवक अनिल भी था, जो फर्शी इकट्ठा कर रहा था। इसी दौरान नगर निगम के अमले की कार्रवाई के दौरान एक दीवार गिर गई और उसके मलबे में वह दब गया। घायल अनिल को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अनिल की मौत की खबर मिलते ही लोग इकट्ठा होकर पंडरीनाथ थाने जा पहुंचे और हंगामा शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद पुलिस जवानों और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की भी हुई।

इंदौर (पश्चिम) के पुलिस अधीक्षक डी. कल्याण चक्रवर्ती ने संवाददाताओं को बताया कि भीड़ ने थाने पर पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद पुलिस को हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग कर आंसूगैस के गोले छोड़ने पड़े।

प्रदर्शनकारी जहां पत्थर बरसाते रहे, वहीं पुलिस लाठीचार्ज करने के साथ आंसू गैसे के गोले छोड़ती रही। भीड़ ने नगर निगम के एक वाहन में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इस झड़प में कई पुलिसकर्मियों और आमलोगों को चोटें आई हैं। काफी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया जा सका। मौके पर भारी पुलिस बल तैनाती करना पड़ी।

इंदौर में युवक की मौत पर उपद्रव (लीड-1) Reviewed by on . इंदौर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक युवक की दीवार के मलबे के नीचे दबकर हुई मौत से गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच सोमवार को जम इंदौर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में एक युवक की दीवार के मलबे के नीचे दबकर हुई मौत से गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच सोमवार को जम Rating:
scroll to top