Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » राज्य का पन्ना » इंदौर में 11-12 जनवरी 2023 को संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अविकल संबोधन

इंदौर में 11-12 जनवरी 2023 को संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अविकल संबोधन

January 12, 2023 9:47 pm by: Category: राज्य का पन्ना Comments Off on इंदौर में 11-12 जनवरी 2023 को संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अविकल संबोधन A+ / A-

भोपाल :आज हमारे बीच मंच पर उपस्थित भारत के कृषि एवं कल्याण मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जीसिविल एविएशन मंत्री श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया जीकेंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते जीमध्य प्रदेश के उद्योग मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव जीमेरे मंत्री मंडल के सभी आदरणीय सहयोगीउद्योगपति मित्रप्रिय बहनों और भाइयोंस्टार्टअप के भांजेभांजियोंप्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शनउनकी विजनरी लीडरशिपसदैव उनका साथहमारे केंद्रीय मंत्री गणों का सहयोगहम कदम से कदम कंधा मिलाकर साथ चलें। आज विदाई की बेला हैविदाई की बेला में एक बार फिर स्वागत। जिस आत्मीयता सेदेश प्रेम सेदुनिया के 84 देशों के लोग मिलेअद्भुत हैं। मैंने अधिकांश से मिलने की कोशिश कीमैं माफी चाहता हूं सब से नहीं मिल पायायथासंभव कोशिश कीकोई निराश ना जा पाए। हमारे प्रधानमंत्री जी ने जी-20 के लिए भी वसुधैव कुटुंबकम का मंत्र दे दिया है। प्रधानमंत्री जी ने जो कहा वह भारत की परंपरा है आत्मबध सर्वभूतेषु मतलब अपने जैसा सबको मानो। भारत का कहना है जियो और जीने दो। हमने बच्चों को भारत के गांव में सिखाया है धर्म की जय होअधर्म का नाश होप्राणियों में सद्भावना हो और विश्व का कल्याण हो। जी-20 का जो आयोजन हो रहा है भारत की अध्यक्षतामें वह भी विश्व के कल्याण का सर्वोत्तम उदाहरण बनेगा। अद्भुत देश है भारत। मैं छोटा उदाहरण देता हूंईश्वर को हम मानते हैं तो कहते हैं आस्तिककई लोग मानते हैं ईश्वर मूर्ति में आता है इसलिए मूर्ति की पूजा करते हैं। जब तक जियो सुख से जियो उधार लेकर भी घी पियोशरीर तो माटी में मिलने वाला है। मुझे कहते हुए प्रसन्नता है ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 10 पार्टनर कंट्री को उनको धन्यवाद देता हूंजापानकनाडानीदरलैंडगयानामॉरीशसबांग्लादेशजिंबाब्वेसूरीनामपनामाफिजीसब ने अपने स्टाल भी लगाए हैं। 35 देशों के एंबेसेडरकाउंसलेट जनरल या डिप्टी चीफ ऑफ मिशन उपस्थित रहे, 84 कंट्रीज ने पार्टिसिपेट किया है, 447 इंटरनेशनल बिजनेस डेलीगेट्स और 401 इंटरनेशनल बायरसेलर शामिल हुए हैं। लगभग 5000 से ज्यादा डेलीगेट्स आए| मुझे पता है एग्जीबिशन 7000 से ज्यादा लोगों ने देखीज़ी-20 के सारे के सारे देश आए हैं। 26 सौ से ज्यादा बीटूबी मीटिंग हुई200 से ज्यादा बीटूजी मीटिंग हुई जिनमें 5000 से ज्यादा व्यापारी प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अलग-अलग हमारे सेशन 20 क्षेत्रों में हुएवेंडर डेवलपमेंट प्रोग्रामवन-टू-वन मीटिंग। इंदौर अद्भुत हैमैं सचमुच में कहता हूं इंदौर से मध्य प्रदेश में निवेश का नया दौर प्रारंभ हो रहा है। अद्भुत वातावरण में विश्वास का वातावरण हैनिवेश की आइडियल डेस्टिनेशन है मध्य प्रदेश| इसलिए प्रधानमंत्री जी ने कल कहा था मध्यप्रदेश अजब हैमध्यप्रदेश गजब है और मध्यप्रदेश सजग है। अजब इसलिए कि 18 साल में हमने शून्य से शिखर तक का सफर तय किया है गड्डे वाली सड़कों से शानदार हाईवे तकगंदगी के ढेर से स्वच्छता के शिखर तक। मैं प्रदेश की साढ़े करोड़ जनता को बधाई देता हूंमध्य प्रदेश वासियों को बधाई देता हूं इंदौर वासियों को बधाई देता हूं सचमुच में अद्भुत है। बीमारू से मध्य प्रदेश अग्रणी राज्य में है19% से ज्यादा ग्रोथ रेट है हमारी। गजब इसलिए कि संसाधन से संपन्न हैशांति का टापू हैआध्यात्मिकता का केंद्र हैपर्यटन में बेजोड़ हैइंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर टेक्नॉलॉजी तकइनोवेशन से लेकर एंटरप्रेन्योरशिप तक हर क्षेत्र में आगे चलने की क्षमता रखते हैंइसलिए पीएम साहब ने कहा गजब है। सजग इसलिए हैं कि हमने अपनी कोर क्षमताओं को अपनी शक्ति बनाया है एग्रीकल्चर होफूड प्रोसेसिंग होटेक्सटाईल होफार्मा होलॉजिस्टिक होआईटी होऑटोमोबाईल हो या फिर रिन्यूएबल एनर्जी हो यह मध्यप्रदेश की असली ताकत है। इन सबमें हम देश में अग्रणी है। प्रधानमंत्री जी ने एक बात और कही थी एक स्थिर सरकारनिर्णायक सरकारसही नियत से चलने वाली सरकारविकास को अभूतपूर्व गति देती हैमैं आपको विश्वास दिलाता हूं इस टीम के भरोसे विकास को निर्णायक गति देकर ही रहेंगे जिसमें निवेश शामिल है। मित्रों आज आपसे जो अलग-अलग सेट्रोजेल सेशंस में कुछ इस तरह की समस्या आई मैं उन पर चर्चा जरूर करना चाहूंगा। मैं मध्यप्रदेश के सीईओ के रूप में आपको विश्वास दिलाता हूं आपके निवेश की एक पाई भी व्यर्थ नहीं जाने देंगेटीम मध्य प्रदेश हर हालत में आपके साथ खड़ी रहेगीकोई दिक्कत नहीं आने देंगे। हम आपको ऐसा वातावरण देंगेआप खुद आगे भी निवेश बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित होंगे। मेरी सूत्रीय रणनीति है कि नंबर एक संवाद लगातारदूसरा सहयोगहर परिस्थिति में आपको सहयोग करेंगेतीसरी सुविधानीति के अनुसार हर सुविधा देंगेचौथा स्वीकृतियानिश्चित समय सीमा में आपको सारे क्लीयरेंस मिल जाएपांचवासेतुउद्योगों के लिए डेडीकेटेड हेल्पलाईनछठवा सिंगल विंडो सिस्टम सरलताइसके बाद समन्वय यह हमारी रणनीति है। इस पर हम अमल करते हुए मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। चर्चा में से जो बिंदु निकले विशेषकर गारमेंट सेक्टर के मित्रों ने कहा था एक बात सच भी है कई बार पूंजी कम है और कम पूंजी में जमीन भी खरीद लो बिल्डिंग भी बना लो फिर मशीनरी के लिए पैसा कहां से लाओ इसलिए हम गारमेंट सहित आईटीआई की इनेबल सर्विसेज सेक्टर में प्लग एंड प्ले की फेसिलिटी दे रहे थेलेकिन गारमेंट सहित बाकी क्षेत्र में भी हम प्लग एंड प्ले की सुविधा विकसित करेंगेसरकारी सेक्टर में भी करेंगे और प्राइवेट सेक्टर आना चाहे तो उसका भी स्वागत करेंगे ताकि मेरे बच्चों को बड़ी पूंजी ना लगाना पड़ेबनाबनाया स्थान मिल जाए तो अपनी मशीन लगाएं और काम प्रारंभ कर दें। दूसरी चीज में बहुत महत्वपूर्ण मानता हूं कठिनाई आती है उन कठिनाइयों के लिए लोग भोपाल आए यह जरूरी नहीं है। आपके पास अगर निवेश के क्षेत्र में कोई समस्या आती है तो उसके समाधान के लिए investmp.in पोर्टल पर हाउ केन आई हेल्प यू की विंडो खोली जा रही है। आप अपनी समस्या का उल्लेख करें इसके बाद मेरी टीम आपसे संपर्क करेगी जब तक संतोषजनक समाधान नहीं होगा हम फॉलोअप करते रहेंगे। महीने में 1 दिन मैं खुद भी जो समस्या आई उसका समाधान हुआ कि नहीं हुआ उसकी समीक्षा करूंगा। मैं समझता हूं यह निवेश के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। नंबर 3 मध्यप्रदेश में ईस्टार्टिंग बिजनेस और इज ऑफ डूइंग बिजनेस को सुनिश्चित करने के लिए मेरी सरकार प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में हमने बड़ा निर्णय लिया है। बड़ा निर्णय यह है हमारे चिन्हित अधिसूचित क्षेत्रों में चाहे हमारे औद्योगिक क्षेत्र हो चाहे हमारे एमएसएमई होमैं यह कह रहा हूं उद्योगपतियों को जमीन मिल गई तो उद्योग लगाने के लिए कोई अनुमति नहीं लेनी पड़ेगी। डीम्ड स्वीकृति के कंप्लाइन्स है उनके संबंध में भी उद्योग की स्थापना से लेकर 3 साल तक कोई भी सक्षम अधिकारी उद्योगों का निरीक्षण नहीं करेगा। फैक्ट्री लाइसेंसडेवलपमेंट प्लांट का अप्रूवलभूमि आवंटन स्वीकृतिबायलर रजिस्ट्रेशनफायर एनओसीट्रेड लाइसेंसनई हाईटेंशन लाइट कनेक्शन की स्वीकृति। औद्योगिक क्षेत्र में भवन निर्माणबिल्डिंग परमिशनरीसाइक्लिंग ट्रीटमेंटनए डीजल जनरेटर इंस्टॉल करने की परमिशन। आप पर भरोसा है मध्य प्रदेश को आगे बढ़ाना है। मेरा पूरा विश्वास है प्राइम मिनिस्टर श्रीमान नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को भारत शांति के पथ का दिग्दर्शन कराएगा। हम दुनिया की प्रगति और विकास में भी योगदान देंगेयहां भी मध्यप्रदेश समृद्ध बनेविकसित बनेआगे बढ़ेहम गरीब नहीं रहेंगे। पर कैपिटा इनकम अभी 1 लाख 37 हजार है अभी बहुत बढ़ाना है इसे। आज मुझे प्रसन्नता है मेरे बेटाबेटियों जो हमारे पास इंटेंशन ऑफ इन्वेस्टमेंट आए हैं मैं उसका उल्लेख करना चाहता हूं। रिनुअल एनर्जी नवीकरणीय ऊर्जा में 6 लाख 9 हजार 478 करोड़-11 लाख 84 हजार 954 लोगों को रोजगार मिलेगा। अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर 2 लाख 80 हजार 753 करोड़-4 लाख 85 हजार 27 को रोजगारफूड प्रोसेसिंग 1 लाख 6 हजार 149 करोड़-2 लाख 20 हजार 160 रोजगार। आईटी 78 हजार 778 लाख 22 हजार 371 को रोजगार। केमिकल और पेट्रोलियम उत्पाद 76 हजार 769 करोड़-71 हजार 704 रोजगार। सर्विसेज में 71351 करोड़-1 लाख 66 हजार 700 रोजगारऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिक व्हीकल 42254 करोड-69962 रोजगार। फार्मा और हेल्थ केयर 17 हजार 91 करोड़-142614 रोजगार। लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग 17916 करोड-56373 रोजगार। टेक्सटाइल तो रेडीमेड गारमेंट 16914 करोड़– 113502 रोजगार। अन्य फुटकर खुदरा 125855 करोड़– 124368 रोजगार। कुल मिलाकर 15 लाख 42 हजार 514 करोड़ रूपया और लगभग 29 लाख रोजगारयह एक बड़ी सफलता है। मुझे पूरा विश्वास है हम फॉलो अप का एक पूरा सिस्टम बना रहे हैं। उसे मूर्त रूप देने के लिए तत्काल हम जानकारी प्राप्त करेंगे। उनको किस क्षेत्र में निवेश के लिए क्या सहयोग चाहिए सहयोग प्रदान करेंगेजैसे ही जानकारी प्राप्त होगी उनसे बातचीतसहयोग मध्यप्रदेश शासन द्वारा संबंधित विभाग द्वारा किया जाएगा उसका पूरा मैकेनिज्म हम बनाएंगे। चिन्हित इन्वेस्टमेंट पर हम फॉलोअप के लिए एक अधिकारी लगा देंगेसारी चीजों को वह फॉलोअप करेगामेरे मित्रों ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का समापन पूरे विश्वास के साथ हो रहा हैयह सही कहा कि मध्यप्रदेश रनवे पर सही तरीके से दौड़ रहा है लेकिन मैं कह रहा हूं इस समय के बाद हम टेकऑफ कर रहे हैं

अनंत आकाश मैं ऊंची उड़ान भरने के लिएएक बार में फिर आप जो पधारे 84 देशों सेसभी साथियों का हृदय से स्वागत करता हूंइन्वेस्टर्स मित्रों का स्वागत करता हूंजिन्होंने अपने अनुभव साझा किए और मध्यप्रदेश में विश्वास जतायाउन सबको हृदय से धन्यवाद देता हूं इस विश्वास के साथ कि हम मध्यप्रदेश की धरती पर निराश नहीं होने देंगे किसी भी कीमत परइंदौर को धन्यवाद मध्यप्रदेश में नंबर 1 इंदौर कोमध्य प्रदेश कोमेरे मंत्रियों की टीम को जो मंच पर नहीं आएदिन और रात नीचे बैठकर काम करते रहेसीएसपीएस सहित सारे अधिकारी कर्मचारियों कोपत्रकार मित्रों कोकन्वेंशन सेंटर वालों को लेकिन अब इंदौर में 10,000 की क्षमता का नया कन्वेंशन सेंटर बनाया जाएगा। बहुत-बहुत धन्यवाद प्रणाम नमस्कार…

इंदौर में 11-12 जनवरी 2023 को संपन्न ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के समापन समारोह में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का अविकल संबोधन Reviewed by on . भोपाल :आज हमारे बीच मंच पर उपस्थित भारत के कृषि एवं कल्याण मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, सिविल एविएशन मंत्री श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, केंद्र भोपाल :आज हमारे बीच मंच पर उपस्थित भारत के कृषि एवं कल्याण मंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी, सिविल एविएशन मंत्री श्रीमान ज्योतिरादित्य सिंधिया जी, केंद्र Rating: 0
scroll to top