बेंगलुरू, 14 अक्टूबर (आईएएनएस)। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में सॉफ्टवेयर क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी इंफोसिस को 3,606 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ, जिसमें सालाना आधार पर 6.1 फीसदी की वृद्धि हुई है।
शेयर बाजारों के लिए एक नियामक फाइलिंग में आईटी क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने कहा कि समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी को कुल 17,310 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ, जो सालाना आधार पर 10.7 फीसदी अधिक है।
डॉलर के संदर्भ में अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक के तहत समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी के शुद्ध लाभ में 8.2 फीसदी की वृद्धि हुई और यह 53.9 करोड़ डॉलर रहा।