क्वीटो, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। इक्वाडोर में बीते शनिवार यानी 16 अप्रैल को आए रिक्टर पैमाने पर 7.8 तीव्रता के भूकंप में कुल 113 लोगों को बचाया गया।
हालिया आंकड़ों के अनुसार, भूकंप के मरने वालों की संख्या अब 587 हो गई है, जबकि 8,430 लोग घायल हुए हैं और 153 अब भी लापता हैं।
फिलहाल 25,376 लोग शिविरों में रह रहे हैं, जबकि 1,000 से अधिक बचावकर्मी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।
इस दौरान मदद के लिए अंतर्राष्ट्रीय मदद पहुंच रही है, विशेष रूप से मनाबी प्रांत में, जो भूकंप का केंद्र था। बुनियादी सुविधाओं को बहाल किया जा रहा है।
राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने 20 अप्रैल को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय बचावकर्मियों की प्रशंसा की। बचावकर्मी लगातार लोगों को बचाने में लगे हुए हैं।
राफेल कोरिया ने बुधवार को कहा था, “यह एक बहुत बड़ी सफलता है। बड़ी संख्या में लोगों को बचाया गया है और सभी प्रयास प्रशंसनीय हैं।”
संचार मंत्रालय ने यह भी बताया कि एस्मेराल्डस प्रांत में पीने योग्य पानी की आपूर्ति बहाल कर दी गई है, जबकि मनाबी में 62 प्रतिशत बहाली की गई है।