दमिश्क, 21 अगस्त (आईएएनएस)। सीरिया के कुनैतेरा प्रांत में शुक्रवार को एक इजरायली ड्रोन ने एक कार को अपना निशाना बनाया, जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई। एक मीडिया रपट से यह जानकारी मिली।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सरकारी टेलीविजन के हवाले से कहा, “कुनैतेरा में शुक्रवार को एक इजरायली ड्रोन ने एक कार को निशाना बनाया, जिसमें पांच नागरिकों की मौत हो गई।”
शुक्रवार को किए गए इस हमले से कुछ घंटे पहले इजरायली सेना ने कुनेतेरा में कई जगहों पर रॉकेट और गोले दागे।
कुनैतेरा में इजरायली रॉकेट गुरुवार से ही अग्निशमन और परिवहन विभाग को निशाना बना रहे हैं, जिससे काफी नुकसान हुआ। सैन्य ठिकानों पर अन्य हमले उस इलाके में आतंकवादी समूहों की मदद करने के लिए किए गए।
सरकारी समाचार एजेंसी एसएएनए के अनुसार, कुनेतेरा में गुरुवार इजरायली हमले में सैन्य चौकी को निशाना बनाया गया, जिसमें एक की मौत और सात अन्य घायल हो गए।
सीरिया के सैन्य जनरल कमान ने कहा कि इजरायल के हमले देश के हिस्से में मृतप्राय हो चुके आतंकवादियों की सहायता के लिए किए गए हैं।
सीरिया की सरकार ने सीरिया में आतंकवादियों की मदद के लिए एक बफर जोन बनाने का इजरायल पर आरोप लगाया है, जो सीरियाई संकट को इजरायल के कब्जे वाले इलाके तक पहुंचने से रोकने में सहायक हो सकता है।