तेल अवीव, 29 सितम्बर (आईएएनएस)। इजरायल के पूर्व राष्ट्रपति शिमोन पेरेज का पार्थिव शरीर संसद ‘नेसेट’ के बाहर रखा गया और देश के नेताओं और जनता ने गुरुवार को दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी।
पेरेज का बुधवार को राजधानी तेल अवीव के पास स्थित एक अस्पताल में निधन हो गया था।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, श्रद्धांजलि समारोह की शुरुआत में राष्ट्रपति रूवेन रिवलिन, प्रधानमंत्री बेंजमिन नेतान्याहु और नेसेट अध्यक्ष युली-योल एडलस्टीन ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पुलिस ने एक बयान में कहा कि शुक्रवार को पेरेज की अंतिम यात्रा में सैकड़ों वैश्विक नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है, इसलिए जेरूसलम को तेल अवीव से जोड़ने वाली रोड 1 पर यातायात की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी।
इजरायली विदेश मंत्रालय के मुताबिक, अंतिम यात्रा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और विदेश मंत्री जॉन केरी, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स, कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टड्रो, मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो और ऑस्ट्रेलियाई गवर्नर जनरल पीटर कॉसग्रोव भी शामिल होंगे।