जेरूसलम, 16 मार्च (आईएएनएस)। जेरूसलम सिनेमाथिक व फिल्म अभिलेखागार की संस्थापक और इजरायल के सिनेजगत की अग्रणी शख्सियत लीया वैन लीर नहीं रहीं। वह 90 साल की थीं। उन्होंने यहां शुक्रवार को एक अस्पताल में अंतिम सांस ली।
1950 के दशक में लीया वैन लीर और उनके इंजीरियर पति विम वैन लीर ने फिल्मों के प्रति अपने प्रेम को फिल्म क्लब का रूप दिया। उनके इस फिल्म प्रेम ने बाद में घर की चारदिवारी से बाहर निकल हाइफा, तेल अवीव और जेरूसलम में सिनेमाथिक (लघु सिनेमाघर) सुविधाओं की शक्ल ले ली। लीया ने वर्ष 1984 में देश का पहला फिल्म अभिलेखागार और जेरूसलम फिल्मोत्सव शुरू किया।
वेबसाइट ‘वेरायटी डॉट कॉम’ के अनुसार, 2014 की शुरुआत में जेरूसलम सिनेमाथिक एवं जेरूसलम फिल्मोत्सव की निदेशक बनीं नोआ रेगेव ने शनिवार को एक बयान में लीया के निधन पर शोक जताया।
रेगेव ने कहा, “लीया इजरायल में सिनेमा संस्कृति की अगुवा थीं।”
लीया वर्ष 1983 में कांस फिल्मोत्सव के निर्णायकमंडल की सदस्य रहीं। वह वर्ष 1995 में बर्लिन फिल्म उत्सव के निर्णायकमंडल की अध्यक्ष थीं। उन्हें 2004 में जेरूसलम के सबसे बड़े पुरस्कार ‘इजरायल प्राइज’ से नवाजा गया।
वर्ष 2011 के वृत्तचित्र ‘लीया’ में लीया के सफर का बखान किया गया।