लंदन, 1 मई (आईएएनएस)। ब्रिटेन ने इजरायल और अमेरिका द्वारा ईरान परमाणु कार्यक्रमों पर लगाए गए आरोपों के बाद तेहरान परमाणु समझौते का समर्थन किया है।
बीबीसी ने मंगलवार को बताया कि ब्रिटेन सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि समझौते के अनुरूप नियुक्त निरीक्षक स्वतंत्र रूप से सत्यापित कर रहे हैं कि ईरान परमाणु समझौते का पालन कर रहा है।
इजरायल ने लाइव पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशनके जरिए ईरान पर छिपकर परमाणु हथियार बनाने की कोशिश करने के साक्ष्य पेश किए हैं, जिन आरोपों को ईरान ने नकार दिया है।
अमेरिका का कहना है कि इजरायल के दावे तर्कसंगत हैं।
गौरतलब है कि ईरान ने खुद पर लगे प्रतिबंधों को हटाने के बदले अपने परमाणु हथियार कार्यक्रम बंद करने करने का वादा किया था, जिस पर सहमति देते हुए छह देशों ने 2015 में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।