Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इजरायल में समान सरोगेसी अधिकारों की मांग के लिए प्रदर्शन

इजरायल में समान सरोगेसी अधिकारों की मांग के लिए प्रदर्शन

तेल अवीव, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इजरायल में समलैंगिक (गे) जोड़ों और सिंगल फादर्स के लिए सरोगेसी अधिकारों की मांग के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।

बीबीसी के मुताबिक, प्रदर्शनकारी मध्य राबिन चौराहे पर इकट्ठा हुए और यातायात बाधित किया। एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है।

इजरायली संसद ने बुधवार को सिंगल मदर्स और बच्चे पैदा करने में असमर्थ महिलाओं के लिए सरोगेसी को मंजूरी दी थी।

इससे पहले समलैंगिकों जोड़ों को भी समान अधिकार दिए गए थे।

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, “हम यहां सरकार को यह बताने के लिए इकट्ठा हुए हैं कि अब और नहीं। हम समानता चाहते हैं। हम सभी के लिए समान अधिकार चाहते हैं।”

जेरूसलम सहित कई शहरों में भी इसी तरह के विरोध प्रदर्शन हुए।

कई प्रदर्शनकारियों ने कहा कि समलैंगिक (गे) जोड़े भी बच्चे चाहते हैं और इस वजह से उन्हें विदेशों से सरोगेसी मां खोजनी पड़ती है और इसके लिए बड़ी धनराशि खर्च करनी पड़ती है।

प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू पहले भी गे जोड़े और सिंगल फादर्स के लिए सरोगेसी अधिकारों का समर्थन कर चुके हैं।

इजरायल में समान सरोगेसी अधिकारों की मांग के लिए प्रदर्शन Reviewed by on . तेल अवीव, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इजरायल में समलैंगिक (गे) जोड़ों और सिंगल फादर्स के लिए सरोगेसी अधिकारों की मांग के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।बीब तेल अवीव, 23 जुलाई (आईएएनएस)। इजरायल में समलैंगिक (गे) जोड़ों और सिंगल फादर्स के लिए सरोगेसी अधिकारों की मांग के लिए हजारों की संख्या में लोग सड़कों पर उतरे।बीब Rating:
scroll to top