Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » व्यापार » इजीटेप ने आधार पे इजीस्मार्ट लांच किया

इजीटेप ने आधार पे इजीस्मार्ट लांच किया

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पेमेंट साल्युशंस कंपनी इजीटेप ने आधार आधारित भुगतान मंच इजीस्मार्ट लांच किया। यह उत्पाद भारत का पहला आधार पे तथा ईकेवायसी इनेबल्ड ओपन प्लेटफार्म है। इजीस्मार्ट किसी भी व्यक्ति को आधार लिंक्ड बैंक खातों से आसानी से लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए उसे उपकरण पर बने फिंगरप्रिंट सेंसर को अंगुली से सिर्फ छूना पड़ता है।

नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पेमेंट साल्युशंस कंपनी इजीटेप ने आधार आधारित भुगतान मंच इजीस्मार्ट लांच किया। यह उत्पाद भारत का पहला आधार पे तथा ईकेवायसी इनेबल्ड ओपन प्लेटफार्म है। इजीस्मार्ट किसी भी व्यक्ति को आधार लिंक्ड बैंक खातों से आसानी से लेनदेन करने की सुविधा प्रदान करता है जिसके लिए उसे उपकरण पर बने फिंगरप्रिंट सेंसर को अंगुली से सिर्फ छूना पड़ता है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि ईजीस्मार्ट इजीटेप के यूनिवर्सल पेमेंट एक्सपटेंस प्लेटफार्म पर चलता है और यह देश का पहला पीओएस टर्मिनल है जो यूपीआई, भारत क्यूआर तथा आधार पे सहित सभी तरह के भुगतान के तरीकों को स्वीकार करने की क्षमता रखता है।

यह क्रेडिट तथा डेबिट कार्डस के साथ-साथ विभिन्न मोबाइल वॉलेट्स के भुगतान को भी स्वीकार कर सकता है। यह स्मार्टफोन इंटिगेट्रेड टर्मिनल है जो उपकरण पर बिजनेस के किसी भी सिस्टम एप्लिकेशंस पर व्यापार करने लायक बनाता है।

इजीटेप के सह-संस्थापक तथा सीटीओ भक्त केशवाचार ने कहा, “इजीस्मार्ट का सफल लांच हमारी इस मान्यता की पुष्टि करता है कि फिनटेक इकोसिस्टम में हमारे आविष्कार के रूप में भारत अधिकांश विकसित देशों से बरसों आगे है।”

बिगबास्केट द्वारा पहले से ही इजीस्मार्ट का उपयोग किया जा रहा है। उत्पाद के बारे में बिगबास्केट के सह-संस्थापक तथा चीफ प्रोजेक्ट ऑफिसर वीएस रमेश ने कहा कि अपने व्यवसाय में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने के लिए हम एक स्मार्टफोन इंटिग्रेटेड टर्मिनल चाहते थे। यह टर्मिनल हमारे इन-हाउस एप के साथ बिना किसी बाधा के काम करता है।

इजीटेप ने आधार पे इजीस्मार्ट लांच किया Reviewed by on . नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पेमेंट साल्युशंस कंपनी इजीटेप ने आधार आधारित भुगतान मंच इजीस्मार्ट लांच किया। यह उत्पाद भारत का पहला आधार पे तथा ईकेवायसी इनेबल्ड नई दिल्ली, 27 फरवरी (आईएएनएस)। पेमेंट साल्युशंस कंपनी इजीटेप ने आधार आधारित भुगतान मंच इजीस्मार्ट लांच किया। यह उत्पाद भारत का पहला आधार पे तथा ईकेवायसी इनेबल्ड Rating:
scroll to top